दरभंगा, नवम्बर 28 -- सिंहवाड़ा। छात्र-छात्राओं ने सिंहवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। चौधरी केदारनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर एवं रामपुरा प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल परिसर से छात्रों ने मार्च निकाला। वे बाल विवाह को समाप्त करने के लिए जागरूकता से संबंधित नारे लगा रहे थे। मध्य विद्यालय अरई और बिरदीपुर विद्यालय के छात्रों ने भी ग्राम परिक्रमा की। कार्ड्स संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मनोहर झा ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...