गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल द्वारा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ऋचा सूद, स्कूल निदेशक शिलोना अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुधा मुरुगकर व हेडमिस्ट्रेस बबीता चौधरी ने गुब्बारे उड़ाकर व मशाल जलाकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स ड्रिल्स, रिले रेस, स्प्रिंट रेस व हर्डल रेस में सैकडों छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 60 मीटर रेस बालिका वर्ग में आराध्या सिंह पहले, इशिका पुरी दूसरे व नित्या तेवतिया तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि बालक वर्ग में विशु बालियान पहले, नियोम राठौर दूसरे व आयुक्त त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में सि़द्धिकशा शर्मा प्रथम, वुंदा चौधरी द्वितीय, आरूषि बसनेट तृतीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में दक्ष साहू प्रथम, विहान चौहान द्वितीय व समर्थ वर्मा तृतीय रहे। 4...