बिजनौर, अगस्त 15 -- चांदपुर के गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा एनसीसी के अधिकारी कैप्टन अशोक कुमार तथा एनएसएस के परियोजना अधिकारी मौ.आरिफ के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रोफेसर साधना ने सबसे पहले कैडेट्स तथा स्वयंसेवकों को कुछ तिरंगे वितरित किए तथा तिरंगे के विषय में जानकारी दी। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर चौधरी चरण सिंह चौक, बस अड्डा होते हुए रेलवे स्टेशन तक गई तथा रेलवे स्टेशन पर लोगों को जागरुक भी किया। एनसीसी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोज...