हजारीबाग, जुलाई 18 -- बरही, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बरही डीएवी पब्लिक स्कूल के चार छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल के साथ एक एक हजार रुपये के नगद पुरस्कार जीता है। तीन छात्रों ने गोल्ड मेडल के साथ पांच सौ रुपये का चेक प्राप्त किया। पांच छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ डिजिटल वॉच मिला। छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ साइंटिफिक कैलकुलेटर मिला। कुल मिलाकर 60 छात्र छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 41 ने रजत पदक और 36 ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया। गुरुवार को प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा में बच्चे अपने नैसर्गिक गुणों को प्रदर्शित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...