गोरखपुर, फरवरी 24 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अंतिम तैयारी पूरी कर रहे हैं। कस्बों में रविवार को स्टेशनरी व किताब कॉपी की दुकानों पर छात्र छात्राओं की भीङ दिखी। दुकान पर परीक्षा को छात्र खरीदारी कर रहे थे। सहजनवा तहसील क्षेत्र में परीक्षा के लिए 21 विद्यालयों को केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 22 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती हो चुकी विद्यालयों पर कापियां भी पहुंच गई है। क्षेत्र के संस्कार इंटर मुरारी इंटर कालेज, भोलाराम मस्करा इंटर कालेज, रेशमा रावत कृषक इंटर कालेज, अमृत दास रामदास इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज, जीपी मौर्य इंटर कालेज समेत आदि विद्यालयों को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। हाईस्कूल की श्रेष...