महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर स्थित नवजीवन मिशन स्कूल में अंतरिक्ष का सफर स्पेस दर्शन समूह की ओर से प्रिंसिपल साजी लुइस की देखरेख में तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत रॉकेट लॉन्चिंग डेमो किया गया। फाउंडर एंड सीईओ रघुवीर गुप्ता, ट्रेनर एवं रिसर्चर रमेश सोनी, लॉन्चिंग स्टाफ अमित गुप्ता, आकाश राय, मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रॉकेट बनाकर सफलतापूर्वक परीक्षण किया। प्रशिक्षण में वर्षा यादव, प्रगति जायसवाल, ज्ञानसी चौधरी, अंश कुमार गुप्ता, शौर्य शर्मा, आर्यन, ममता, खुशी, सुधांशु, संजीव, सूर्य नारायण, सिद्धार्थ त्रिपाठी, धनंजय जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। अभिभावकों में अर्चना, रंजीत कुमार, शिवांगी त्रिपाठी, अनुराधा गिरी, प्रकाश मद्धेशिया, शिवपूजन, सत्य प्रकाश, माधव, कुस...