हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार। संस्कृति स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कनखल के रामकृष्ण मिशन आश्रम का भ्रमण किया। उन्होंने श्री रामकृष्ण परमहंस मंदिर के भी दर्शन किए। प्रधानाचार्या श्वेता सहगल ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम से छात्र छात्राओं में संस्कार, सहानुभूति और आध्यात्मिक जागरूकता का विकास होता है। आश्रम द्वारा बच्चों के प्रति ममता, प्रेरणा ने कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया। बच्चों ने ओम का उच्चारण कर अपने अंदर भक्ति को जागृत किया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने खेतों और गौशाला का भी निरीक्षण किया और सादगी, करुणा तथा निःस्वार्थ सेवा के मूल्य सीखा। इस अवसर पर कृष्णमूर्ति अय्यर, अरुणा, ललिता, ज्योति, कविता देवी, पूनम आदि

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...