मधुबनी, अक्टूबर 7 -- हरलाखी। नंदलाल महावीर 2 उच्च विद्यालय गंगौर में दशवीं और बारहवीं के पंजीकरण के नाम पर अधिक शुल्क वसूली का आरोप लगाकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय के सामने एनएच 227 सड़क को जाम कर दिया। छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। आक्रोशित छात्र-छात्राओं का कहना है कि विद्यालय के प्रभारी एचएम व संबंधित शिक्षक रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर अधिक रुपये वसूल रहे हैं। इसका कारण पूछे जाने और प्रभारी एचएम व शिक्षक अपशब्द बोलते हैं। इतना ही नहीं, पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद स्कूल से रशीद भी नहीं दिया जाता है। जिससे बच्चों के अभिभावकों में भी आक्रोश ब्याप्त है। इस दौरान सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे छात्र रजनीश कुमार, विकास कुमार, बीरेंद्र कुमार, मो गुलाम गौस, रविरंजन कुमार,...