रुद्रपुर, जून 26 -- पंतनगर। हल्दी स्थित जैव प्रौद्योगिकी परिषद में गुरुवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय यूएसए में कार्यरत वैज्ञानिक विवेक नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को सेमीकंडक्टर के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सेमी कंडक्टर व बायोसेंसर बदलते हुए भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही यह तकनीक मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि युवा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के माध्यम से भी सफलता प्राप्त करते हैं। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. आरपीएस गंगवार, वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की, डॉ. मणिन्द्र मोहन, डॉ. सुमित पुरोहित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...