बदायूं, जनवरी 3 -- बिल्सी। नगर के एनए इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन शक्ति प्रभारी एसआई रचना देशवाल के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल सोनिया, कांस्टेबल मुकेश, विपिन व नागेंद्र की टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव और महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। छात्र-छात्राओं से कहा कि मोबाइल फोन का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी भी अपरिचित लिंक को क्लिक न करें, क्योंकि इससे साइबर ठगी का खतरा रहता है। हेमेंद्र पाल सिंह, मुन्नालाल शाक्य, मुकेश कुमार, नीलम वर्मा, रविंद्र सिंह, मोहम्मद हसीन, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...