गंगापार, सितम्बर 11 -- धनुपूर स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी विकास के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत पांडेय, ग्राम प्रधान धनुपुर रहे। जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो शुभा सिंह जोशी की मौजूदगी में संचालन डॉ जयदेव एवं डॉ प्रमिला वर्मा ने किया। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ जयदेव एवं महाविद्याल के टैबलेट वितरण कार्यक्रम के संयोजक एवं नोडल अधिकारी डॉ जदवीर सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...