चंदौली, फरवरी 5 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत रविवार को क्षेत्र के डिहवां ​स्थित गंजी प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण किया गया। इस दौरान कुल 300 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन मिला। इसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कमला देवी व बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला ने किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख कमला देवी ने कहा कि युवाओं को तकनीकी ​शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन काफी लाभदायक है। शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना भवष्यि तय करता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह डब्लू, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...