उरई, नवम्बर 21 -- उरई। डीवीसी में शुक्रवार को यातायात माह नवम्बर, सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। सीओ यातायात अर्चना सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश वर्मा ने सडक सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुये वाहन चलाये जाने में ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता एवं अन्य सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाण्डेय, नमो सर और अलीम सर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।अन्त में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सीओ यातायात अर्चना सिंह...