अमरोहा, नवम्बर 27 -- नौगावां सादात, संवाददाता। यातायात माह के तहत अमरोहा पुलिस की ओर से बुधवार को कैस्कैड इंटरनेशनल स्कूल में यातायात जागरूकता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अमित कुमार आनंद मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने छात्रों से सीधे संवाद किया और उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट का महत्व बताया और बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले विजेताओं में कक्षा पांच की माही, कक्षा सात की चिंकी, कक्षा एक का अंश, कक्षा दो की मानवी और कक्षा सात का वंश यादव रहा। एसपी ने सभी को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्त...