चम्पावत, मई 16 -- लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शहीद पूर्णानंद जीआईसी सुंई में विधिक साक्षरता लगाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य बीरबल की अध्यक्षता में हुए शिविर में पीएलवी गोपाल बिष्ट, राजेंद्र पुनेठा ने छात्र-छात्राओं को निशुल्क कानूनी सेवा, यूसीसी, साइबर सुरक्षा आदि की जानकारी दी। इस दौरान स्कूल से गांव तक जागरुकता रैली निकाली। यहां पीएलवी तारा सिंह, विनोद सिंह मेहरा, निर्मला, आशा गहतोड़ी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...