देहरादून, नवम्बर 11 -- ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को उनकी रुचियां और संभावनाओं के अनुरूप करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। विवि में मंगलवार को भविष्य के फूड सेफ्टी और न्यूट्रिशन लीडर्स को तैयार करने के लिए करियर काउंसलिंग सप्ताह शुरू हुआ। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए हिमालय वैलनेस कंपनी के अध्यक्ष डा. एस फारूक ने कहा कि बीते हुए कल से सीखे, आज पर कम करें और बेहतर भविष्य बनाएं। उन्होंने कहा कि एक जिज्ञासु मन ही भविष्य में नेतृत्व की क्षमता रखता है। छात्र-छात्राओं के लिए सवाल पूछना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यही सीखने, आत्मविश्वास बढ़ाने और विचारों को व्यवहार में लाने की पहली सीढ़ी है। नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल के डायटेटिक्स डिपार्मेंट की हेड अनुषा मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को फूड साइंस डायटेटिक्स और न्यूट्रिशन क...