बागेश्वर, नवम्बर 18 -- बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को विवेकानंद विद्या मंदिर गरुड़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजना किया गया। शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को बाल यौन द्रुव्यवहार और हिंसा की रोकथाम, बाल सुरक्षा अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, गुड टच-बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, साइबर क्राइम एवं निःशुल्क कानूनी सहायता विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। अधिवक्ता त्रिलोक चंद्र जोशी ने नालसा हेल्पलाइन नम्बर, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987, नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 विषय पर विस्तृत जानकारी दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...