टिहरी, फरवरी 19 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानून की जानकारी से लेकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। कहा कि जानकारी होने के कारण ही लोग अपने अधिकारों के लिए आगे आ सकते हैं। सिविल जज व प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारतीय संविधान के तहत मूल अधिकार, मूल कर्तव्य के आलावा किशोर न्याय अधिनियम, मोटरयान, एनडीपीएस, पॉक्सो ऐक्ट की जानकारी दी। कहा कि कार्यस्थल पर लैंगिक भेदभाव न किया जाए, इसके लिए सख्त प्रावधान बनाए गए। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू, गुटखा आदि की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसे में समय-समय पर इसका परी...