देहरादून, फरवरी 7 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सालावाला में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। प्राधिकारण की सचिव सीाम डूंगरकोटी ने बताया कि जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, पोक्सो अधिनियम, एमवी एक्ट , नालसा टोल फ्री नंबर 15100, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अगर कोई किशोर वाहन चलाता है और सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करता है तो कानून के तहत इसकी सजा उसके अभिभावकों को दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चलाने के लिए वाहन चालक ...