बलिया, जनवरी 24 -- बलिया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को कुंवर सिंह पीजी कॉलेज में एक दिवसीय संगोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। शुभारंभ कुंवर सिंह एवं वकील साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान कालेज के नए शैक्षणिक परिसर में प्राचार्य प्रो. अशोक सिंह ने प्राध्यापक-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने और मतदान करने का शपथ दिलाया। इस मौके पर प्रो. फूलबदन सिंह, प्रो. सत्य प्रकाश सिंह, प्रो. संजय, प्रो. सच्चिदानंद राम, प्रो अजय बिहारी पाठक, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. दिव्या मिश्रा, रामावतार उपाध्याय, सुजीत आदि थे। संचालन डॉ. योगेंद्र ने किया। नगरा हिसं के अनुसार नरहेजी महाविद्यालय नरही में शनिवार को प्राध्यापकों और विद्य...