मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय जयभगवानपुर में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। मंगलवार को छपार के मजरा गांव जयभगवानपुर में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। महिला उपनिरीक्षक भावना सिंह ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्कूल आते जाते अज्ञात व्यक्ति परेशान करे तो उसकी सूचना पुलिस को दे। यातायात के नियमों क्षव साइबर क्राइम से बचाव के उपाय भी बताए। सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि की जानकारी दी। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल प्राची चौधरी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...