रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- तीर्थनगरी में सोमवार को गीता जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को गीता की महत्ता के बारे में बताया। आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि गीता मानव जीवन में आ रही उलझन की युक्ति है। इस दौरान 20 विद्यालयों के 180 विद्यार्थियों ने श्लोकों का वाचन, गीता महिमा, भक्ति गायन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति के दिव्य वैभव का सुंदर प्रदर्शन किया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक योगेश्वर प्रसाद ध्यानी, प्रो. एनजी महोश्वरी, आरडी गोनियाल, प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, संजय ध्यानी, मंजू बडोला, नरेन्द्र खुराना, मनोज पंत आदि उपस्थित रहे। मुनिकीरेती स्थित श्...