मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- बरला इंटर कालेज बरला में भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को खेल की शपथ दिलाई। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने किया। शारिरिक शिक्षक अमित कुमार ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। इसके अलावा रस्साकशी, रिले रेस, वालीबाल, खो खो चम्मच दौड आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य ने बच्चों को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय की जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार, सतीश कुमार, हरीश कुमार, दीपांशी भारद्वाज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...