पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- बेरीनाग। हिमालया इंटर कालेज चौकोडी में शनिवार को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ। उत्तरायणी संस्था के अध्यक्ष व पूर्व आयुक्त राजकुमार बर्थवाल ने छात्र-छात्राओं से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स बताए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने को कहा। बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट गोविंद बल्लभ पाठक ने छात्र-छात्राओं को देशसेवा से जुड़ने के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। एमएसएमई के पूर्व डायरेक्ट जनरल केआर आर्या ने रोजगार सृजन व उद्यमिता के क्षेत्र के बारे में बताया। प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने कहा की कालेज में वर्षभर पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। उत्तरायणी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमालया इंटर कॉलेज ...