भागलपुर, अप्रैल 16 -- मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल आए छात्र/छात्राओं का बिहपुर के निजी कोचिंग सेंटर में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महंत नवलकिशोर दास, थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और बीपीआरओ काजल कुमारी ने गौरव कुमार 465, केशव मिश्रा 460, सोनम कुमारी 451, कोमल कुमारी 446, ज्योति कुमारी 438, अदिति कुमारी 418, दीक्षा कुमारी 414, केशव कुमार 413, विवेक कुमार 412 और गुनगुन कुमारी 411 को सम्मानित किया। 465 अंक लाकर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय प्लस टू स्कूल बिहपुर का छात्र गौरव कुमार पिता संजय दास स्कूल टॉपर बना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक डॉ. संजय कुमार ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...