फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन डा.अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सीपीआर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत एएस इंटर कालेज व निरंकारी बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि जब किसी व्यक्ति की अचानक से ह्रदय गति रुक जाती है तो उसे सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। इसके लिए उसे दबाव व मुंह से सांस तब तक देते रहना चाहिए जब तक उसका हृदय धड़कना शुरू न कर दे। इस मौके पर प्रियंका जायसवाल, धीरज राठौर, जितेंद्र सिंह, अख्तर रजा, निधान सिंह, रीता सिंह, शालिनी सिंह, उषा मौर्य, सुरेश श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...