श्रावस्ती, नवम्बर 19 -- श्रावस्ती। यातायात माह के तहत बुधवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय सम्हार पुरवा में एएसपी मुकेश चन्द्र की उपस्थिति में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया। छात्रों को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन तेज न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और परिवार के लोगों को भी जागरूक करें। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...