देवघर, अप्रैल 23 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोचलापहाड़ी में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ चौधरी द्वारा समग्र शिक्षा परियोजना रांची द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच किया गया l बैग वितरण के मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य मौजूद थे l प्रधानाध्यापक अमरनाथ चौधरी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने छात्र-छात्राओं को रोजाना साफ-सुथरा पोशाक पहनाकर विद्यालय भेजें l ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ विद्यालय में मिल सके l कहा की सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पोशाक, जूता,मौजा,बैग, किताब, कॉपी, स्वेटर, छात्रवृत्ति दी जाती है। इसलिए सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चे एवं आसपास में रहने वाले सभी बच्चों को भी विद्यालय भेजने का कार्य करें...