पाकुड़, अप्रैल 29 -- महेशपुर। प्रखंड के नुड़ाई गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुड़ाई में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आबू शेख ने कक्षा 1 एवं 2 के कुल 22 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुतुबुद्दीन एवं शिक्षक मो. नमीरुद्दीन भी उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुतुबुद्दीन ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक कुल 147 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। अभी नामांकन चल रहा है। मंगलवार को कुल 107 छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं। आज कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया है। अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के बीच भी स्कूल बैग का वितरण कक्षावार व क्रमवार करने का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...