कोटद्वार, जुलाई 27 -- नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के बीसीए और बीएससी आईटी विषय में अंतिम वर्ष की शिक्षा ले रहे 22 छात्र-छात्राओं का देश की जानी मानी आईटी कंपनियों में चयन हुआ है। हिटाची ग्रुप की ग्लोबल लॉजिक और केपी रिलाइबल टैक्नीक इंडिया कंपनी में नौकरी मिलने पर छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने बताया कि शनिवार को कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन के तहत गुरुग्राम में स्थापित देश विदेश की जानी मानी हिटाची ग्रुप की आईटी कंपनी ग्लोबल लॉजिक और केपी रिलाइबल टैक्नीक इंडिया कंपनी की ओर से उनके सीनियर एचआर मैनेजर कॉलेज में आए थे। पहले कॉलेज में बीसीए और बीएससी आईटी के छात्र-छात्राओं को कंपनी की जानकारी दी गई...