चम्पावत, अगस्त 18 -- टनकपुर। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की टीम ने महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान टीम ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। सोमवार को टीम ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉक्टर रंजीत दुबे डॉ. सुरेश मेहता के अलावा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसके कटियार, समन्वयक डॉ. सुमन कुमारी, सहसंयोजक पंकज उप्रेती, धर्मेंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...