मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- बरला इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरकाजी की चिकित्सा टीम द्वारा एक दिवसीय दृष्टि परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत विद्यालय के कुल 197 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 30 छात्र-छात्राओं में दृष्टि दोष पाए गए, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य परीक्षण अधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी बच्चों का दृष्टि परीक्षण किया तथा उन्हें आंखों की देखभाल, संतुलित आहार, उचित रोशनी में अध्ययन करने और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने जैसी उपयोगी स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार , हरीश कुमार, राजीव कुमार सह...