नैनीताल, सितम्बर 6 -- नैनीताल। हिन्दुस्तान की हिमालय बचाओ मुहिम के तहत शनिवार को नैनीताल में नैनी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने 50 से अधिक छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाई। गरमपानी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी छात्र छात्राओं ने हिमालय शपथ ली। इससे पूर्व शुक्रवार को महर्षि विद्या मंदिर भवाली में प्रधानाचार्य साधना जोशी ने 130 छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। डीएसबी परिसर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव विपिन चंद्रा ने पदाधिकारियों और छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा कराई। राजकीय इंटर कॉलेज धनिया कोट में भी सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिमालय बचाने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...