बदायूं, अक्टूबर 8 -- इस्लामनगर। एक छात्र पर कुछ लोगों ने लोहे की वस्तु से पीटकर घायल कर दिया। छात्र के परिजनों से पुलिस से मामले की शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना उघैती क्षेत्र के गांव नागरपुखरा के रहने वाले पुष्पेंद्र पुत्र धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा शिवम गांव से रुदायन पढ़ने जाता है। रुदायन निवासी रोहित, पीयूष और अर्पित ने बिना किसी कारण उसके बेटे को बुरी तरह मारा-पीटा, गंदी-गंदी गालियां दीं और उसके सिर पर लोहे की किसी वस्तु से प्रहार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि आरोपी छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएग...