बरेली, नवम्बर 19 -- आंवला। स्कूल से घर लौट रहे छात्र को कुछ लड़कों ने रिक्शे से उतारकर पीटा। इस मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर के पक्का कटरा के नरेश कुमार राजपूत एडवोकेट ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रामनगर रोड पर उनका बेटा स्कूल से रिक्शे में बैठकर घर आ रहा था। नूरपुर मढी के पास पहले से घात लगाए बैठे चार लड़कों ने छात्र को गालियां देते हुए रिक्शे से नीचे उतारकर पिटाई कर दी। आरोप है कि इनमें से एक लड़का एक किशोरी को भी परेशान करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...