मेरठ, मार्च 8 -- सीसीएसयू के छात्र जागृति विहार सेक्टर दो निवासी अंकुर को शुक्रवार शाम मेडिकल गेट के पास एक मोबाइल लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। अभी वह थाने जाने की योजना बना ही रहा था कि कुछ युवक वहां आ गए और उसे अपना मोबाइल बताने लगे। अंकुर ने युवकों से जब उसका लॉक खोलने के लिए कहा तो वह सफल नहीं हो सके। वह अंकुर से बहस करते हुए उलझ गए। अंकुर ने तुरन्त अपने साथियों को फोन किया और मौके पर बुला लिया। छात्र नेता विनीत चपराना भी वहां आ गए। अंकित ने विनीत को मोबाइल दिखाया और बताया कि वह उसे लावारिस अवस्था में मिला है। छात्रों को देख मोबाइल अपना बताने वाले युवक वहां से गायब हो गए। इसके बाद विनीत, छात्र अंकित को लेकर थाने जाने लगे। अचानक फोन बज गया। जिस नंबर से कॉल आ रही थी वह होम के नाम से सेव था। उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉलर बोला कि यह फोन ...