सहारनपुर, नवम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी स्कूली छात्र मोहम्मद चांद को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी रजिया पत्नी कामिल ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मौ. चांद किसान सेवक इंटर कॉलेज में कक्षा 8 में पढ़ता है। स्कूल की छुट्टी के बाद घर की ओर जाते समय जैसे ही मौ. चांद बिजलीघर के पास पहुंचा तभी गांव के ही दो युवकों के साथ खुड़ाना गांव निवासी युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर थप्पड़ मुक्को और पंच से मारपीट कर घायल कर दिया। रजिया ने बताया कि एक महीने पहले भी गांव निवासी युवक ने उसके पुत्र चांद के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन नाम...