हापुड़, अगस्त 25 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र के साथ तीन युवकों ने बेल्ट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने तीन आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला तगासराय निवासी क्रिस त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह चंद्रमणि इंटर कालेज में पढ़ता है। 22 अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने पर वह अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में फाटक के पास मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी पवन, बिंटू और गोपाल ने पीड़ित के साथ बेल्ट और लाल घूसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर में काफी चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित को गंभीर हालत में परिजन ने अ...