लखनऊ, सितम्बर 22 -- गिरोह के सदस्यों ने इंस्टाग्राम पर यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक से संपर्क किया। 20 अगस्त को आरोपियों ने उसे मिलने के लिए बुलाया। खुर्रमनगर स्थित जंगल ले जाकर बंधक बना चाकू दिखा 1.03 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। इस आधार पर इंदिरानगर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विभूतिखंड के पार्श्वनाथ प्लेनेट अपार्टमेंट निवासी नीरज सिंह यूपीएससी की तैयारी करने के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी चलाते हैं। नीरज के मुताबिक वह इंजीनियरिंग और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को गाइड करते हैं। कुछ दिन पहले उनके इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षा के बारे में जानकारी...