नोएडा, अक्टूबर 9 -- दनकौर। सरेराह छात्र को बस से उतारकर पीटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। बिलासपुर कस्बे में 29 सितंबर को एक छात्र को तीन युवकों ने पीटा था। घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। पीड़ित अरमान के पिता ने बुधवार को अज्ञात युवकों के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अमन और अक्षित निवासीगण कनारसी के रूप में हुई। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनका बेटा ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है, जो बिलासपुर कस्बे में स्कूल बस से उतरकर अपने घर को जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए तीन आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और सिर पर ईंट से हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...