फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। सेक्टर-78 में सोमवार रात ड्रोन उड़ाने की आशंका में बीटेक के दो छात्रों के साथ मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। साथ ही पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सेक्टर-83 स्थित निवासी आयुष और अवी ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक युनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र हैं। सोमवार रात दोनों प्रोजेक्ट के लिए सेक्टर-78 स्थित त्रिवेणी सोसाईटी के एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर चढ़कर फोटो शूट कर रहे थे। यह देखकर कुछ ग्रामीण पहुंच गए और दोनों की पिटाई कर दी और उनकी स्कूटी भी जला दी। यहां तक कि सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस इस बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश कर रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...