फतेहपुर, जनवरी 28 -- खागा। नगर के विजयनगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले छात्र आर्यन कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी कृपालपुर थाना सुल्तानपुर घोष ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ता है। दो दिन पहले दिन में करीब 3.30 बजे वह कालेज से निकलकर चौक की ओर आ रहा था तभी अभिषेक, निखिल, अनिकेत, आर्यन मिश्र, बलराम सिंह, राज सिंह, अंकित सिंह, अमन सिंह, शुभम पटेल व आदर्श तिवारी निवासीगण चौड़ाखेर सात आठ अन्य अज्ञात युवकों के साथ आए और उसे गंदी गालियां देते हुए लात घूंसे और बेल्ट से पीटने लगे। जब पीड़ित के दोस्त मनीष अग्रहरि पुत्र वीरेन्द्र अग्रहरि बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...