सहारनपुर, सितम्बर 8 -- एक निजी विश्वविद्यालय से पढ़कर घर लौट रहे बाइक सवार छात्र को कार सवार हथियारों से लैस नकाबपोश हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया। आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है। छात्र को लहुलूहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मामला रंजिश के चलते हमला करने का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कुनाल पुत्र ज्ञान सिंह मिर्जापुर थाना क्षेत्र के निजी विश्वविद्यालय में पढ़ता है। सोमवार की दोपहर वह बाइक पर गांव लौट रहा था। जब वह दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव असगरपुर के पास पहुंचा तो कार सवार हथियारों से लैस नकाबपोश हमलावरों ने उसकी बाइक में कार से टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर पड़ा। आरो...