लखनऊ, सितम्बर 18 -- आठवीं के छात्र को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी शिकायत पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव में आठवीं के छात्र को फर्जी दुष्कर्म के मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी 1.69 लाख रुपए खाते में ट्रांसपर करवा लिए। छात्र का आईफोन और आई पैड भी छीनकर फर्जी कागज बचा बेच दिया। आरोपी की मां और चाचा भी इस षड़यंत्र में शामिल रहे। मां की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस आरोपी मां-बेटे और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फैजुल्लागंज निवासी व्यवसायी दंपति के मुताबिक उनका 14 वर्षीय बेटा कक्षा आठ का छात्र है। मां के मुताबिक मोहल्ले का ही सिजान खान बेटे को काफी समय से फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था। आरोप है कि बेटा कोचिंग पढ़कर निकला तभी आरोपी सिजान ने उसे धमकाकर कार में बिठा...