नोएडा, फरवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क क्षेत्र के कॉलेज के छात्र को जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित छात्र शुभम निवासी आगरा ने बताया कि वह नवंबर 2024 में अपनी महिला मित्र की बहन की शादी में गया था। वहां उसकी मुलाकात रितु से हुई। वह रितु से उससे पहले भी तीन से चार मिल चुका था। वे दोनों शादी में मिले और उन्होंने एक साथ खाना खाया। बताया गया कि रितु ने विवाह समारोह में शराब पी हुई थी। बाद में वह रितु को अपनी मित्र के साथ कार तक छोड़ने गया। इस दौरान उसके छूने पर रितु ने ऐतराज जताया। इसके बाद उसने माफी मांग ली। अब छात्र का कहना है कि कुछ दिनों पहले रितु की ओर से किसी युवक ने उसके पास कॉल की और उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की...