गाज़ियाबाद, जनवरी 6 -- मुख्य आरोपी समेत अन्य पुलिस गिरफ्त से दूर शराब पीने से मना करने पर छात्र को गोली मारी थी ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने छात्र को गोली मारने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी और उनके साथियों ने मकान के नीचे खुले में शराब पीने से मना करने पर छात्र को गोली मार दी थी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सन्नी, चंदू, रिहान, आमिर और आमिर का भाई तीन जनवरी को कॉलोनी में ही बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दयास चौधरी के घर के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे। दयास जिम से लौटा तो उसने इन्हें दूसरी जगह जाने को कहा। इस पर विवाद हो गया था और पांचों ने मारपीट की। आमिर ने तमंचे से दो गोली चलाईं, जिनमें से एक दयास की दायीं हथेली को आर-पार कर गई थी। दयास की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले मे...