लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड पीबी हाई स्कूल के इंटर के छात्र को बुधवार को पढ़ाई के बाद बाहर निकलने पर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। बीच बचाव के लिए आए उनके एक परिजन के साथ भी मारपीट किया गया है। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला वार्ड संख्या दो निवासी विनोद शाह के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं परिजन की पहचान वार्ड संख्या पांच निवासी संतोष प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। मारपीट का आरोप स्कूल के छात्र व उनके सहयोगी पर लगाते हुए उनके खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। हालांकि पीड़ित ने मारपीट का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। इ...