कन्नौज, जुलाई 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के कंपोजिट विद्यालय में उसे समय भागम भाग गया जब एक कक्षा 7 के छात्र के पैर में सरिया घुस गई जो आर पार निकल गई। खून से लथपथ छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी सरिया निकाली गई। इसके बाद उसका उपचार शुरू किया गया। नगर क्षेत्र के असालतनगर ढकुरिया निवासी सरसचंद्र पुत्र कालीचरण नगर के इंग्लिश मीडियम कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र है। प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी वह सुबह स्कूल पढऩे आया था। इस समय स्कूल में निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा वहां निर्माण सामग्री एकत्र करवाई गई है। वहां रखी लोहे की सरिया छात्र सरस के जांघ में घुस गई, जो आर-पार हो गई। यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन स्कूल के शिक्षक ...