कोटद्वार, नवम्बर 28 -- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ीघाट स्थित हैड हेरिटेज एकेडमी में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत व एनसीसी के छात्र आदित्य पोखरियाल का चयन राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर होने वाली परेड के लिए हुआ है। छात्र की इस सफलता पर शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है। शुक्रवार को एकेडमी के निर्देशक सेनि. ले. कर्नल कुंवर अजय सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. रूपामाला सिंह ने बताया कि आदित्य गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे, जो विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...