नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर अल्फा-1 में छात्र के कमरे से नगदी, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित छात्र ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली का रहने वाला प्रखर यादव नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। प्रखर ने बताया कि वह सेक्टर अल्फा वन स्थित एक पीजी में रहता है। पीड़ित ने बताया कि रविवार को वह कमरे के बाहर दुकान पर सामान लेने गया था। इसी बीच कमरे से 63 हजार रुपये, एक लैपटॉप, एक बैग, दस्तावेज समेत अन्य सामान चोरी हो गया। छात्र कमरे पर पहुंचा तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। बीटा दो कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...